भारत अब दुनिया से घुटनों पर झुककर नहीं पैरों पर खड़ा होकर बात कर रहा: राजनाथ सिंह

नई दिल्ली। केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि भारत अब कमजोर देश नहीं है। महाराष्ट्र के ठाणे में सोमवार को सिंह ने कहा, दुनिया इस बात को दुनिया भी मान रही है कि भारत एक ऐसा देश नहीं है जो अपने घुटनों पर झुककर किसी से भी बात करेगा, भले ही वो कितना भी ताकतवर मुल्क हो। आज भारत आज अपने पैरों पर खड़े होकर किसी से भी पूरी ताकत से बात करने की स्थिति में है
ठाणे के मीरा-भायंदर में राजनाथ सिंह ने कहा, कांग्रेस के यूके के प्रतिनिधियों ने ब्रिटेन की लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कॉर्बिन के साथ बैठक की। कांग्रेस ने इसकी आलोचना तक नहीं की। मैं पूछना चाहता हूं कि क्या कश्मीर कश्मीर के मुद्दे का अंतर्राष्ट्रीयकरण करना चाहती है। सिंह ने कहा कि चीन के राष्ट्रपति भारत आए और पीएम मोदी के साथ अनौपचारिक बैठक की। इस बैठक में पीएम मोदी ने उनके साथ कश्मीर पर चर्चा नहीं की। वहीं कांग्रेस के नेता कश्मीर के हमारे आंतरिक मामले का अंतर्राष्ट्रीयकरण करने का साहस करते हुए इंग्लैंड जा रहे हैं।