ठाणे में कम तीव्रता वाले विस्फोट से मचा हड़कंप, इलाके में पुलिस की तैनाती

मुंबई के काशीमीरा रोड इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा कथित तौर पर विस्फोटकों से भरी प्लास्टिक की गेंद फेके जाने के बाद उसमें विस्फोट हो गया। यह घटना आज सुबह लगभग 10 बजे की है। हालांकि विस्फोट कम तीव्रता वाला था इसलिए किसो को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। पुलिस को प्लास्टिक की बोतल, मेटल बॉल्स और स्थानीय स्तर पर जूट और फ्यूज के निशान मिले हैं।

संबंध में ठाणे ग्रामीण क्षेत्र के एसपी ने कहा कि हमार बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड टीम मौके पर मौजूद है। नमूने फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिए गए हैं। एसपी ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि डिवाइस से कोई घायल नहीं हो सकता था क्योंकि वो बहुत छोटा है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच चल रही है। जांच पूरी होने के बाद ही यह साफ हो पाएगा आखिर इसके पीछे किसका हाथ हो सकता है।