मोटरसाइकिल जलने से गांव में भय का माहौल

वडूनवघर गांव में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोटरसाइकिल जलाने की घटना से पूरे गांव में दहशत गांव में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ सुरेश तुकाराम पाटील ने अपनी मोटरसाइकिल अपने घर के सामने पार्क कर रखा था। जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति ने बीती रात आग लगाकर जला दिया। भिवंडी तालुका पुलिस में दर्ज इस मामले की जांच पुलिस उप निरीक्षक मोतीराम पवार कर रहे हैं।