स्थानीय राजस्व विभाग और कोनगांव पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए खाड़ी के किनारे से 4 सक्शन पंप और दो लोहे के बार्ज (नाव) सहित कुल 66 लाख 66.15 लाख का सामान जब्त,4 फरार 15 हजार रुपए का रेती निकालने के लिए प्रयोग की जाने वाली साधन सामग्री जब्त करते हुए गैस कटर की सहायता से उसे मौके पर ही नष्ट्र कर दिया। जबकि इस कार्रवाई की भनक मिलते ही रेती माफिया छोटे जलयान से समुद्र की ओर भाग निकले। कोनगांव पुलिस ने इस बाबत चार अज्ञात रेती माफियाओं के खिलाफ भारतीय दंड संहिता सहित महाराष्ट्र भूमि राजस्व अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। कोनगांव पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रमेश काटकर ने बताया कि भिवंडी तहसीलदार कार्यालय के तलाठी की ओर से अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। जिन्हें अभी तक चिन्हित नहीं किया जा सका है। लेकिन बहुत जल्द उनका पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मालूम हो कि भिवंडी के ग्रामीण इलाकों में खाड़ी के किनारे रेती माफियों ने अपना जाल बिछा कर रखा है और समुद्र से सटे होने के कारण बड़े पैमाने पर समुद्र तटीय खाड़ीयों के रास्ते रेती का अवैध उत्खनन किया जाता है। आश्चर्य जनक बात यह है कि स्थानीय राजस्व विभाग सहित भिवंडी पुलिस प्रशासन को इसकी जानकारी होने के बावजूद दोनों विभाग इन रेती माफियों पर स्थाई रूप से प्रतिबंध लगाने में असफल साबित हो रहे हैं।
रेती माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई
• jay rajendra singh