अंबरनाथ, कोरोना से मत डरो सावधान रहो, खुद को ध्यान रखो हम सब मिलकर कोरोना का सामना करेंगे। ऐसा अपील अंबरनाथ नपा की नगराध्यक्ष मनीषा अरविंद वालेकर ने की है। सोमवार को अंबरनाथ नगरपालिका की नगराध्यक्ष मनीषा वालेकर और मुख्याधिकारी देवीदास पवार की उपस्थिति में विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान नागरिकों को कोरोना से बिना किसी घबराहट के उसे कैसे दूर रखा जा सकता इस बारे में जानकारी दिए। उन्होंने यह भी विश्वास व्यक्त किया की उचित देखभाल के साथ हम सभी कोरोना का सामना कर सकते हैं। अंबरनाथ में अस्पताल व प्राथमिक उपचार केंद्रों को आपातकालीन मामलों रोगियों के लिए सुविधाएं प्रदान करनी चाहिए। ऐसा अपील मनीषा वालेकर व मुख्याधिकारी देवीदास पवार ने किया है।
कोरोना से डरो मत, खुद का ध्यान रखो - नगराध्यक्ष की अपील