फ़ातिमानगर स्थित मनी ट्रांसफर की दुकान के लोहे की जाली सहित दरवाजा की कुंडी तोड़कर बीती रात चोरों ने 94 हजार 8 सौ रुपए उड़ा दिए। प्राप्त जानकारी के के मुताबिक़ मनीट्रांसफर का व्यवसाय करने वाले आलमगीर खान मंगलवार की रात करीब 10 बजे दुकान बंद करके घर चले गए थे। इसके बाद बुधवार की सुबह जब वह दुकान खोलने गए तो दुकान की लोहे की जाली व दरवाजा की कुंडी टूटी थी और मेज की दराज में रखा हुआ 94 हजार 8 सौ रूपए गायब थे।
मनी ट्रांसफर की दुकान से 94 हजार उड़ाए
• jay rajendra singh