रेलवे स्टेशन पर कोरोना निरीक्षण कक्ष शुरू करने की मांग

आर एस वर्मा. बदलापुर, कोरोना से प्रभावित रोगियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए उपनगरीय रेलवे स्टेशनों पर कोरोना निरीक्षण कक्ष शरू करने की मांग उपनगरीय रेलवे प्रवासी महासंघ ने रेलवे प्रशासन से किया है। और कहे की इस जांच से कोरोना फैलने पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। कोरोना को लेकर मुंबई ठाणे जिलाधिकारी ने एक जगह गर्दी करने पर रोक लगाने का आदेश दिया है। और जगह जगह निरीक्षण कक्ष शुरू हो गए हैं। हालांकि रेलवे स्टेशनों पर एक साथ भारी भीड़ के कारण वायरस को रोकने की बड़ी चुनौती रेलवे प्रशासन का सामने आ रही है। रेलवे ने मेल, एक्सप्रेस और लोकल ट्रेनों की सफाई और कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव करने का कार्य शुरू किया है। परंतु रेलवे स्टेशन पर टिकट खिड़की, स्टेशन पर बिजली का खंभाशौचालय अथवा स्टेशन पर बैठने के लिए बनाए गए चबूतरे को लोग छूते रहते है। रेल प्रशासन इस पर भी ध्यान देने की सूचना प्रवासी महासंघ ने किया है। रेलवे प्रवासी महासंघ के अध्यक्ष नंदकुमार देशमुख और संस्थापक मनोहर शेलार ने इस बारे में मध्य रेलवे के महाप्रबंधक को लिखित निवेदन देकर मांग किया है।