भिवंडी. भिवंडी के गोदाम क्षेत्रों में हो रही यातायात बाधेित की समस्या को दूर करने के लिये भिवंडी रोड रेलवे स्टेशन तक रो रो सेवा द्वारा ट्रकों सहित अन्य बडे वाहनों को लाना काफी मुश्किल है। सांसद कपिल पाटील ने इसके लिये पिंपलास रेलवे स्टेशन से रो रो सेवा शुरू करने की मांग करते हये कहा कि रेलवे द्वारा सर्वे किये गये पिंपलास स्टेशन का काम पूरा करके वहां टकों को लाया जाये ।सांसद की मांग पर केंद्रीय जहाजरानी मंत्री मनसुख मांडविया एवं केंट सरकार के लॉजिस्टिक्स विभाग के विशेष सचिव शिवसैलम ने इसके लिये रेलवे __ बोर्ड से पत्र व्यवहार करने हेत आश्वासन दिया है
सांसद कपिल पाटील ने की पिपलास स्टेशन से रो रो सेवा शुरू करने की मांग
• jay rajendra singh